भरतपुर। जिले के मथुरा गेट थाना इलाके में एक 12वीं क्लास स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान उसका छोटा भाई स्कूल गया हुआ था। कल छात्र से उसके पिता मिलकर गए थे और पढ़ाई के लिए और भी मेहनत करने को लेकर समझा कर गए थे।
आज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके आसपास रहने वाले युवकों खिड़की से देखा तो, उसका शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था।
मृतक युवक के पिता ओमवीर सिंह निवासी हसेला थाना अछनेरा उत्तर प्रदेश ने बताया की उनके दो बेटे मोहन (17) और सोहन (15) भरतपुर के लक्ष्मी नगर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। दोनों भाई भरतपुर के संत कृपाल स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। मोहन 12 वीं क्लास में था और सोहन 10 वीं क्लास में है।
कल मोहन और सोहन के पिता और मां उनके कमरे पर आये थे। उन्होंने अपने दोनों बेटों को पढ़ाई में और भी ज्यादा मेहनत को लेकर समझाया था। आज मोहन स्कूल नहीं गया। जब उसके कमरे के पास रहने वाले युवकों ने मोहन के कमरे की खिड़की से देखा तो उसका शव पंखे के कुंडे से लटका हुआ था।
जिसके बाद उन्होंने मकान मालिक को घटना के बारे में बताया।
मोहन के पिता ओमवीर ने बताया कि मोहन के स्कूल से फोन आते थे, वह पढ़ाई नहीं करता था। कल ओमवीर और उसकी पत्नी अपने बेटों के कमरे पर गए थे। उन्होंने मोहन को समझाया की वह पढ़ाई मैं और भी ज्यादा मेहनत करे। कल वह ठीक था। जब हम मिलकर वापस अपने घर चले गए तो, हमने मोहन को फोन किया लेकिन, उसने फोन नहीं उठाया।
आज मोहन के कमरे के बगल में रहने वाले युवक ने हमें कॉल किया था उसने हमें घटना के बारे में बताया था। आज हमारा छोटा बेटा सोहन स्कूल चला गया था।
मथुरा गेट थाने के ASI हर गोपाल ने बताया की 12 बजे हमारे पास रूपेंद्र निवासी लक्ष्मी नगर का फोन आया था। उसे बताया की हमारे मकान में किराए पर कमरा रहकर रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मथुरा गेट थाने की टीम मौके पर पहुंची।
कमरे के गेट अंदर से बंद था। जिसके बाद आसपास के युवकों की सहायता से कमरे के गेट को तोड़ा गया। युवक के शव को फांसी के फंदे को नीचे उतारा और उसे आरबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।