बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया थाना क्षेत्र के राणाजी का गुढ़ा ग्राम में देर रात करीब ढाई बजे हथियारों से लैस दो बदमाश टायर पंचर की दुकान चलाने वाले विशाल रैगर नाम के शख्स के घर में घुस गए। मध्य रात्रि में दंपति अपने परिवार सहित गहरी नींद में सो रहा था। घटना को अंजाम देते समय दो बदमाशों में से एक बदमाश बाहर गेट पर ध्यान रखे हुए था। वही दूसरा बदमाश चाकू लेकर कमरे के अंदर घुसा और कमरे में सो रही विशाल की पत्नी सुनीता रैगर के गले से सोने का मांदलिया छीनने का प्रयास किया। इस दौरान सुनीता की नींद खुल गई तो बदमाश ने थप्पड़ मार कर गला दबाना शुरू कर दिया। इसी बीच विशाल की भी नींद खुल गई। आनन फानन में विशाल ने बदमाश के ऊपर हमला कर दिया। दोनों के आपसी झगड़े में बदमाश ने विशाल के ऊपर चाकू से प्रहार करने का प्रयास किया। किंतु इसी बीच पत्नी और अन्य कमरों में चार बच्चों के शोर मचाने से दोनों बदमाश डर के मारे वहां से भाग छूटे। घटना का पूरा वृतांत कमरे में कैद हो गया। पीड़ित विशाल ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके द्वारा दुकान में बार-बार चोरी होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। बिजौलिया थाना अधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों बदमाशों की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
कार में गांजा से भरे मिले कट्टे, दो युवकों को पकड़ा
May 8, 2025
4:12 pm
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm
हथियारों से लैस दो बदमाश घुसे टायर पंचर बनाने वाले के घर, दंपति पर चाकू से प्रहार कर लूटने का किया प्रयास हुए नाकाम


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान