डूंगरपुर। जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र में स्थित मणिपुर के जंगल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की देर शाम को एक ही पेड़ की डाली पर एक छात्र और एक छात्रा के शव लटके हुए मिले। पुलिस ने दोनों की पहचान कर ली है।
पुलिस के अनुसार, छात्र और छात्रा दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। 18 वर्षीय छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता था, जबकि 14 वर्षीय छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती थी। घटनास्थल पर जांच के दौरान पाया गया कि लड़के ने रस्सी का इस्तेमाल किया था, जबकि लड़की ने दुपट्टे से फांसी लगाई थी।
घटना की सूचना मिलते ही रामसगड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ और सीमलवाड़ा डीएसपी राजकुमार राजोरा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी, जिससे मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।