प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक बड़े मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में छोटीसादड़ी थाना प्रभारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में टीम ने जलोदा जागीर निवासी गोपाल गायरी (26) को हिरासत में लिया।
मामले की जानकारी के अनुसार, जलोदा जागीर थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान एक मारुति ओमनी वैन पुलिस को देखकर संदिग्ध तरीके से पीछे मुड़ने लगी। हड़बड़ाहट में वाहन बंद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी ली। वाहन से दो काले प्लास्टिक के कट्टों में कुल 47.100 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ।
मौके पर ही पुलिस ने उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र के ईटाली निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें प्रहलाद (शम्भूलाल का पुत्र), कमलेश (शम्भूलाल का पुत्र) और पूरणमल (रोशनलाल धोबी का पुत्र) शामिल हैं। पुलिस ने जलोदा जागीर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में वांछित मुख्य आरोपी गोपाल गायरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।