झालावाड़। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को महिला पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। गढ़ भवन स्थित महिला थाने में उन्होंने लंबित जांच और मामलों की समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को गिरफ्तारी वारंट की तामील जल्द करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से अनुसूचित जाति और जनजाति से जुड़े अत्याचार के मामलों को तीन दिन के भीतर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा।
इसके बाद कलेक्टर ने मंगलपुरा में बन रहे महिला पुलिस थाने के नए भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की और ठेकेदार को 11 फरवरी तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। थानाधिकारी को भवन की चारदीवारी पर प्लास्टर कराने और थाने के पास की गली को बंद करवाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान झालरापाटन के तहसीलदार नरेंद्र मीणा, थानाधिकारी मुकेश कुमार और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। कलेक्टर ने भवन के हर तल का बारीकी से निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।