बाड़मेर। बाड़मेर डीएसटी टीम ने जिले में तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। जोधपुर से चुराई ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी को जब्त किया साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दूसरी कार्रवाई में कोतवाली थाने का इनामी आरोपी और तीसरी कार्रवाई शिव थाने के एनडीपीएस मामले का वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसाj& बनाड थाना इलाके से दो महीने पहले जोधपुर से स्कार्पियो गाड़ी चुराई थी। इसको लेकर पुलिस थाना बनाड़ में मामला दर्ज था। बाड़मेर डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की स्कार्पियो रीको थाना इलाके के न्यू विरात्रा कॉलोनी में है। इस पर डीएसटी टीम ने दबिश दी। इसके बाद चोरी की स्कार्पियो गाड़ी के साथ कमलेश उर्फ अंग्रेज पुत्र नवलाराम निवासी भोजासर बायतु और डुंगराराम पुत्र कुंभाराम निवासी बोडवा पुलिस थाना बायतु को डिटेन किया।
इसी तरह डीएसटी टीम ने पुलिस थाना धोरीमन्ना गांव के बाछला गांव के रहवासी घर में दबिश देकर वांटेड आरोपी भोाराम पुत्र खरथाराम निवासी बाकाणी सारणों की ढाणी गुड़ामालानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी 26 नवंबर को दर्ज एनडीपीएस मामले में वांटेड चल रहा था। वहीं कोतवाली थाने का 500 रुपए का इनामी और वांटेड तारनाथ पुत्र अनोपनाथ निवासी राणावास सिरियाली पाली को कुड़ी भगतासनी जोधपुर से गिरफ्तार किया है। यह 2 जुलाई 2022 को दर्ज मामले में फरार चल रहा था।
कार्रवाई में डीएसटी एएसआई अमीन खान, कॉन्स्टेबल मालाराम, गोपाल जाणी, नारायण की विशेष भूमिका रही है। इनके साथ में हेड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, कॉन्स्टेबल जालम सिंह, कमांडो संदीप और ड्राइवर कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह शामिल रहे।