बूंदी। बूंदी कोतवाली पुलिस ने 10 महीने से फरार चल रहे लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। वहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश है।
एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख उर्फ दाढ़ी को गिरफ्तार किया है। शाहरुख कोटा के अनंतपुरा इलाके का रहने वाला है। घटना 3 अप्रैल को रात 8:30 बजे की है, जब पीड़िता प्रेमलता अपनी पोती के साथ बाइपास रोड से लंका गेट रोड की तरफ जा रही थी। हनुमान धर्मशाला मंदिर के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी 20 ग्राम की सोने की चेन छीन ली थी। बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे व्यक्ति ने चेन छीनी थी।
पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 392 और 394 के तहत केस दर्ज कर तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में एक और आरोपी रघुवीर उर्फ रघु बागड़ी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस टीम में थानाधिकारी भंवर सिंह, उप निरीक्षक राधाकिशन, कॉन्स्टेबल रामराज, नेतराम, तेजराज सिंह