जयपुर। जिले में एक फोटोग्राफर ने शुक्रवार सुबह सुसाइड कर लिया। मफलर का फंदे से वह अपने कमरे में लटका मिला। चाकसू थाना पुलिस ने हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।
SI दिनेश कुमार ने बताया- तेली मोहल्ला निवासी कमल कुमार जयसवाल (26) पुत्र सत्यनारायण ने सुसाइड किया है। वह प्रोग्रामों में फोटोग्राफी का काम करता था। शुक्रवार सुबह उसके मम्मी-पापा सीतापुरा स्थित कंपनी में जॉब पर चले गए। छोटी बहन घरेलू काम-काज में लगी थी। सुबह करीब 8:30 बजे उसने अपने कमरे में मफलर का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसके साथी काम पर चलने के लिए उसे घर बुलाने आए।
उसके कमरे में जाने पर कमल फंदे से लटका मिला। शोर-शराबा होने पर पड़ोसियों की मदद से कमल को फंदे से नीचे उतरा। निढाल हालत में उसे तुरंत चाकसू सीएससी पहुंचाया गया। डॉक्टर्स ने चेक करने के बाद कमल कुमार का मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर चाकसू थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचकर पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। पुलिस सुसाइड के कारण के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।