धौलपुर। धौलपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में जुआरियों से 59 हजार 475 रुपए और जुआ खेलने के उपकरण बरामद किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा और वृताधिकारी अनूपसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। डीएसटी टीम की सूचना पर थाना कौलारी और डीएसटी टीम धौलपुर ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विश्वस्वरूप (35), ताराचन्द (32), केशव सिंह (32), संजय (28), अजय सिंह (25) और राजकुमार (45) शामिल हैं। ये सभी धौलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 20/2025 के तहत धारा 13 आरपीजीओ में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।