भीलवाड़ा। जिले में रविवार रात चोरों ने शराब की एक दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने दुकान के पीछे बनी दीवार में सेंध लगाई। अंदर घुसकर दुकान से कैश और शराब की पेटियां उड़ा ली। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।
मामला भीलवाड़ा जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र का है। बीती देर रात चोरों ने बड़लियास कस्बे में शराब की दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। चोरों ने जोगनिया वाइन्स शराब की दुकान में पीछे की दीवारों में सेंध लगाकर दुकान में प्रवेश किया और यहां रखा कैश और शराब की पेटियां चुरा ली। वारदात का पता सेल्समैन को सोमवार सुबह दुकान पहुंचने पर लगा ।
दुकान के सेल्समैन लेखराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि बीती रात 8 बजे वो दुकान को लॉक करके गया था, सुबह जब वापस आकर दुकान का शटर खोला तो अंदर शराब की पेटियां बिखरी हुई थी। गल्ले से कैश गायब था। चोर दुकान में लगे केमरे और उसकी डीवीआर निकाल कर ले गए।
दुकान के गल्ले में 2 दिन का कैश करीब 70 हजार रुपए था और कुछ शराब की पेटियां भी चोर पीछे दीवार में बनाए सुराख से निकाल ले गए ।
सूचना मिलने पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का निरीक्षण किया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।