Explore

Search

February 16, 2025 5:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कोटा में बाड़मेर के चिकित्सक के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन : सेड़वा CHC पर SDM पर अभद्र व्यवहार का आरोप; 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। जिले में सेवारत चिकित्सक संघ ने बाड़मेर के सेड़वा सीएचसी पर चिकित्सक के साथ हुए अभद्र व्यवहार को लेकर 2 घंटे का पेन डाउन किया। चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार के साथ ही अस्पताल के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। राज्यभर के सेवारत चिकित्सकों के साथ कोटा में भी अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने विरोध जताया।

दो घंटे पेन डाउन

प्रदेश महासचिव डॉ दुर्गा शंकर सैनी के नेतृत्व में दो घंटे पेन डाउन कार्य बहिष्कार किया गया। हॉस्पिटल के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। डॉ. सैनी ने बताया के राज्य के 15000 से अधिक डॉक्टर्स और अन्य चिकित्सक संगठन इस प्रदर्शन में शामिल है।

300 से अधिक चिकित्सकों ने किया विरोध-प्रदर्शन

चिकित्सक संघ के महासचिव डॉ. राजेश सामर ने बताया कि कोटा में 300 से अधिक चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया गया है। जिसमें मेडिकल कॉलेज, ई एस आई डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल कुन्हाड़ी, रामपुरा, ग्रामीण अंचल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहिष्कार ने डॉक्टरों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है।

आरोप- SDM ने अपमानजनक शब्द बोले

सामर ने बताया कि बाड़मेर के सेड़वा सीएचसी के चिकित्सक के साथ में वहां के SDM द्वारा अपमान जनक एवं अपशब्दों का प्रयोग किया। इसी अपमान जनक घटना के विरोध और निलंबन अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की है। कोटा जिला अध्यक्ष डॉ अमित गोयल ने बताया कि अगर एसडीएम के खिलाफ निलंबन अनुशासनात्मक की कार्यवाही नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर