अजमेर। गुर्जर समाज के आराध्य भगवान देवनारायण का 1113वां जन्मोत्सव मंगलवार को अजमेर में धूमधाम से मनाया जाएगा। गुर्जर समाज की ओर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कई झांकियां भी होगी। सोमवार को समाज के प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर एसपी से मुलाकात कर रूट और कार्यक्रम की जानकारी दी है।
गुर्जर समाज के प्रवक्ता भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के आराध्य भगवान श्री देवनारायण का 1113वां जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुर्जर समाज की ओर से एक शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे लेकर आज एक प्रतिनिधि मंडल ने अजमेर एसपी वंदिता राणा से मुलाकात की है। मुलाकात कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि समाज के पंच पटेल, साधु संत और संगठन इस शोभायात्रा में शामिल होंगे। यह शोभायात्रा ऊबड़ा का देवरा देवनारायण मंदिर से 11 बजे शुरू होगी। जिसमें विशेष रूप से भगवान देवनारायण साडू माता के गोद में बाल स्वरूप प्रतिमा और शिव परिवार सहित देवनारायण परिवार की झांकियां और अनेक झांकियां होगी।
उन्होंने बताया की झांकियां के साथ ही काला गोरा भेरू जी की विशाल जोत भी शामिल होगी।
शोभायात्रा रामगंज, पहरगंज, आशा गंज, पड़ाव, गांधी भवन सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए वैशाली नगर पर शोभायात्रा का विसर्जन होगा। शोभायात्रा का जगह-जगह पर स्वागत भी होगा। इस शोभा यात्रा में 150 से ज्यादा दोपहिया और चौपहिया वाहन शामिल होंगे।