Explore

Search

February 9, 2025 4:00 am


लेटेस्ट न्यूज़

एसपी-एएसपी को अनूठे अंदाज में दी विदाई : ओपन जीप और बग्गी में बिठाकर ढ़ोल-नगाड़ो की धुन पर निकाला जुलूस, पुलिसकर्मियों ने किया डांस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल का ट्रांसफर होने पर पुलिस स्टॉफ द्वारा सोमवार को उन्हें अनूठे अंदाज में विदाई दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा कोतवाली थाने से एसपी शर्मा को फूलों से सुसज्जित ओपन जीप व एएसपी सोनवाल को बग्गी में बिठाया गया। जिसके बाद ढ़ोल-नगाड़ो की धुन पर आगरा रोड़ से होते हुए एसपी ऑफिस ले जाया गया। जहां रास्ते में जगह-जगह लोगों में माला, साफा व पटका पहनाकर अधिकारियों को विदाई दी।

एसपी-एएसपी के विदाई समारोह में पुलिसकर्मी व अधिकारी नाचते-गाते हुए चल रहे थे, जिन पर लोगों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ओपन जीप में एसपी के साथ दौसा डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और नांगल राजावतान डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता सवार थे तो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल घोड़े से युक्त बग्गी में सवार होकर चल रहे थे। सड़क पर निकलता जुलूस व पुलिसकर्मियों के बड़ी तादात में जमावड़े को देखकर वहां से गुजरने वाला हर कोई शख्स टकटकी लगा बैठा।

बता दें कि 2 दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा जारी की गई ट्रांसफर लिस्ट में एसपी रंजीता शर्मा को जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में एसपी लगाया है। वहीं आरपीएस से आईपीएस बने लोकेश सोनवाल को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का एसपी लगाया है। दौसा में रंजीता शर्मा की जगह उनके पति सागर राणा को एसपी लगाया है। इससे पहले आईपीएस सागर राणा जयपुर में डीसीपी ट्रैफिक लगे हुए थे।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर