सवाई माधोपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी पर सोमवार को जिले के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। सवाई माधोपुर जिले के 1049 सरकारी और करीब एक हजार गैर सरकारी स्कूलों में सूर्य सप्तमी पर प्रार्थना सभा के बाद सुबह 9 बजे विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। यहां करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स ने सूर्य नमस्कार किया।
राजस्थान सरकार के निर्देश पर सवाई माधोपुर में सूर्य सप्तमी पर सोमवार को प्रार्थना सभा के बाद सुबह 9:00 से 9:20 बजे तक विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। इस दौरान जिले में करीब ढाई लाख स्टूडेंट्स ने एक साथ एक समय पर अलग-अलग जगह सूर्य नमस्कार किया। जिले के विभिन्न स्कूलों में स्टूडेंट्स, टीचर्स के साथ अभिभावकों ने भी सूर्य नमस्कार किया।
20 मिनट तक किया योगा अभ्यास
आज राज्य के सभी राजकीय और गैर राजकीय शिक्षा संस्थानों में एक साथ एक समय पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने 3 बार सूर्य नमस्कार की योग की क्रिया को पूरा किया। जिसके बाद इस पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी रिपोर्ट आने के बाद शाम तक आयोजन का पूरा डेटा शाला दर्पण और पीएसपी पोर्टल पर अपलोड कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया जाएगा।