बाड़मेर। जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 10.04 ग्राम अवैध स्मैक व 0.45 ग्राम अवैध एमडी जब्त की है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ईमित्र की आड़ में मादक पदार्थ की सप्लाई करता था। फिलहाल पुलिस टीम आरोपी मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी की टीम गश्त के दौरान एक युवक आ रहा था। संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई। तो उसने अपना नाम प्रकाश पुत्र किशनाराम निवासी गादेवी पुलिस थाना गुड़ामालानी बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 10.04 ग्राम अवैध स्मैक व 0.45 ग्राम एमडी बरामद की गई। आरोपी प्रकाश को डिटेन कर थाने लाया गया।
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवी किशन ने बताया- आरोपी प्रकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। स्मैक व एमडी जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार यादव को दी गई है। उनके द्वारा पूछताछ की जाएगी। यह स्मैक व एमडी कहां से लेकर आता था और किसको सप्लाई करता था। पुलिस कड़ी से कड़ी मिलाने का प्रयास कर रही है।
आरोपी मित्र संचालक
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रामजी की गोल में ई मित्र संचालक है। उसकी आड़ में अवैध कारोबार कर रहा था। फिलहाल गहनता से पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल नारणाराम, कॉन्स्टेबल चेतराम, हकीम खान, कुंभाराम, मोहनलाल, गणपत, कॉन्स्टेबल ड्राइवर नाथू सिंह शामिल रहें।