जोधपुर। जिले के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय मकान में रहने वाले लोग खरीदारी के लिए बाजार गए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर चोर मकान में घुसे और सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
थाने में दी रिपोर्ट में संतोष कंवर पत्नी राजेंद्र सिंह राजपूत गांव गोपालसर ने बताया कि वह वर्तमान में चौपासनी की शिक्षक कॉलोनी गली नंबर 5 में परिवार सहित रह रही है। उनके पति आर्मी में सर्विस करते हैं। 3 जनवरी को सुबह घर से 10 बजे शहर में कपड़े खरीदने के लिए गई थी। वापस आते समय अपने पीहर सुंथला में रुक गई थी। 4 जनवरी की दोपहर 2 बजे दिन में कॉलोनी से पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। इस पर वह पीहर से घर पर आई तो देखा कि अंदर मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में जाकर देखा तो अलमारी में रखी ज्वेलरी गायब मिली।
कर उनके मकान से 6 सोने की अंगूठी, ढाई तोला कानों का सेट, आधा तोला वजनी रखड़ी, ढाई तोला वजनी गले का से, ढाई तोला वजनी शीश फूल, दो तोला वजनी मंगलसूत्र सहित चांदी की भी 16 तोला वजनी पायल और नगद रुपए चुरा कर ले गए।