पाली। पाली में बुधवार को नामदेव छीपा दर्जी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें पिता-पुत्र के साथ मारपीट करने वाले शराब की शॉप संचालित करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। ऐसे में आरोपी अब भी उन्हें धमका रहे हैं, जिससे वे काफी डरे हुए हैं।
ज्ञापन सौंपते हुए पाली शहर के सुभाष नगर निवासी 36 साल के विष्णुकांत ने बताया कि उनकी रेलवे स्टेशन के पास सिलाई की दुकान है। वहां से दो-तीन दुकान छोड़कर रविंद्र सिंह की शराब की शॉप है। रिपोर्ट में बताया कि 2 फरवरी को उनकी शॉप के आगे गाड़ी खड़ी कर दी। इस पर गाड़ी साइड में करने के लिए कहा तो रविंद्र सिंह और भवानी सिंह ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दी। बचाने आए उसके बुजुर्ग पिता से भी मारपीट की। ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
समाज के अध्यक्ष अमरचंद तोलंबिया, बरसा धाम अध्यक्ष सीताराम टांक, लक्ष्मीनारायण टांक, शांतिलाल टांक, गणेश टेलर, पीयूष टेलर, अशोक टेलर, रविन्द्र टेलर, संदीप टेलर, एडवोकेट अरविंद वर्मा, चेतन प्रकाश, रवि प्रकाश, बजरंग तोलंबिया, रविन्द्र टेलर, महेंद्र गहलोत ने ज्ञापन सौंपा।