सवाई माधोपुर। बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन में लिप्त केन्ट्रा पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केन्ट्रा पिकअप के मालिक राजेश (38) पुत्र शुंभूयाल सैनी निवासी जटावती को गिरफ्तार किया है। बौंली थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन में अवैध बजरी खनन, परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में तीन फरवरी को सुबह दिल्ली मुंबई वडोदरा एक्सप्रेस वे पर चैनल नम्बर 262 के पास अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यहां पहुंचने पर एक केन्ट्रा अवैध बजरी परिवहन करता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने मौके केन्ट्रा पिकअप ड्राइवर आशाराम (32) पुत्र किशनसहाय मीणा निवासी जटावती को गिरफ्तार किया था। मामले में केन्ट्रा पिकअप का मालिक फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने आरोपी वांछित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन आरोपी पता नहीं लगा। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राजेश को जटावती मोड़ से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गुप्ता ने बताया कि अभियान के तहत आगामी समय में भी अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट न्यूज़
ज़िला कलेक्टर रहे भीलवाड़ा शहर के दौरे पर , शहर के विभिन्न प्रगतिरत कार्यों का किया औचक निरीक्षण
February 6, 2025
4:44 pm
पंजाब नैशनल बैंक 07-08 फरवरी को लगाएगा महा लोन मेला
February 6, 2025
4:38 pm
अवैध बजरी परिवहन करने का आरोपी गिरफ्तार : एक्सप्रेस वे पर बजरी परिवहन करने वाले केन्ट्रा पिकअप मालिक को किया गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान