जोधपुर। आज के युग में, जब विज्ञान और प्रौद्योगिकी की सहायता से जीवन के हर क्षेत्र में परिवर्तन आ रहा है, वहीं ज्योतिष जैसे प्राचीन विज्ञान में भी नवीनतम तकनीकों का समावेश हो रहा है। अब बदलते समय के साथ इस क्षेत्र में भी परिवर्तन आया है। अब महज एक क्लिक में आधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से 20 से ज्यादा तरह की कुंडली तैयार की जा सकती है।
सीमा ने बताया- वे पिछले कई सालों से ज्योतिष के क्षेत्र में काम कर रही हैं। पहले ज्योतिष विद्या जन्म कुंडली के आधार पर भविष्य का आंकलन किया जाता था। धीरे-धीरे इसमें भी बदलाव होता चला गया। अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। महज एक क्लिक पर व्यक्ति के भविष्य का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि खास तौर पर युवा पीढ़ी अपना भविष्य जानने को लेकर काफी इच्छुक है और अपने जीवन करियर सफलता आदि को लेकर भी सवाल पूछते है।
ज्योतिष एक गहन अध्ययन और विश्लेषण का विज्ञान
उन्होंने बताया- ज्योतिष केवल भविष्यवाणी का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक गहन अध्ययन और विश्लेषण का विज्ञान है। आजकल आधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से कुछ ही मिनटों में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी जानकारियां आसानी से हासिल की जा सकती है।
इस सॉफ्टवेयर की मदद से वे 20 प्रकार की जन्म कुंडली बनाती हैं। यह सॉफ्टवेयर न केवल तेजी से और सटीकता से कुंडली बनाता है, बल्कि इसमें विभिन्न ग्रहों की स्थिति, नक्षत्रों की जानकारी और अन्य ज्योतिषीय आंकड़े भी शामिल होते हैं।
सीमा का दावा है कि खास सॉफ्टवेयर के जरिए बनाई गई जन्म कुंडली का परिणाम 99.99% तक सटीक होता है। अब तक अलग-अलग फील्ड से जुड़ी हस्तियों का ज्योतिष शास्त्र और सॉफ्टवेयर से कुंडली बनाने का कार्य किया है।