चित्तौड़गढ़। जिले के एक एनडीपीएस के मामले में चार सालों से फरार चल रहा एक आरोपी पकड़ा गया। उसे बाड़मेर जिले की डीएसटी और धनाऊ पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ निंबाहेड़ा सदर थाने में मामला दर्ज है और वो 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी है। अब जल्द ही निंबाहेड़ा सदर पुलिस उसे बाड़मेर से डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाएगी। आरोपी का एक अन्य साथी भी फरार था, जिसे दो दिन पहले ही पकड़ लिया गया था।
साल 2021 से फरार था आरोपी
साल 2021 में सदर निंबाहेड़ा पुलिस ने वंडर चौराहे पर एक कार्रवाई करते हुए बोलोरो गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी से 95 किलो डोडाचूरा पकड़ा गया था। साथ ही दो आरोपी भी पकड़े गए थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वो यह डोडाचूरा प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी से लेकर बाड़मेर की तरफ जा रहे है। बाड़मेर जिले के दीनगढ़ निवासी भूपाराम उर्फ भूपेंद्र पुत्र मूलाराम और गुदामढ़ी निवासी कृष्ण कुमार पुत्र उदाराम जाट ने यह डोडाचूरा मंगवाया था। तब से सदर निंबाहेड़ा पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में थी। चार साल से दोनों आरोपी फरारी काट रहे थे। दो दिन पहले ही कृष्ण कुमार पुलिस के हाथ लग गया। वहीं, भूपेंद्र भी अपने गांव गया हुआ था। उस दौरान डीएसटी टीम और धनाऊ पुलिस ने उसको पकड़ लिया।
बाड़मेर के लिए रवाना हुई पुलिस
चार साल से फरार होने के कारण दोनों पर 10 हजार रुपयों की घोषणा की गई थी। बाड़मेर पुलिस नेट सदर निंबाहेड़ा पुलिस को इस बारे में जानकारी दे दी है। निंबाहेड़ा पुलिस भी आरोपी को लाने के लिए बाड़मेर के लिए रवाना हो चुकी है। आरोपी को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाया जाएगा। यहां उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।