Explore

Search

February 6, 2025 7:49 pm


लेटेस्ट न्यूज़

JIO के इलेक्ट्रोनिक मार्ट में 60 लाख रुपए की चोरी : शटर तोड़कर घुसे, कीमती मोबाइल-कैश ले गए, CCTV में कैद हुई घटना

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में जिओ के इलेक्ट्रॉनिक मार्ट से 60 लाख रुपए की चोरी हुई है। चोर शटर तोड़कर अंदर घुसे। मार्ट में रखे मोबाइल व नगदी चोरी कर ले गए। घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे की है। सुबह मालिक मार्ट पहुंचा तो घटना का पता चला। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया- झुंझुनूं निवासी संजीव कुमार पुत्र हरलाल सिंह ढ़ाका के मार्ट पर चोरी हुई है।

संजीव कुमार का पीरू सिंह सर्किल पर एसबीआई बैंक के पास जीओ डिजिटल का इलेक्ट्रॉनिक सामान व मोबाइल का स्टोर है। गुरुवार सुबह 5 बजे के करीब 5 से 6 लोग शटर तोड़कर अंदर घुसे है। स्टोर ने मालिक 50 से 60 लाख रूपए के मोबाइल और 65 हजार 800 रूपए नकद चोरी होने की रिपोर्ट दी है। मौका मुआयना किया है, चोरां की तलाश कर रहे हैं।

सीसीटीवी में कैद हुए घटना

चोरी की ये पूरी स्टोर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। गुरुवार सुबह 5ः 13 बजे 5 से 6 युवक स्टोर के बाहर शटर से छेड़छाड़ करते हुए दिख रही है। सभी युवकों ने चेहरे पर शॉल डाली हुई थी। वही दूसरे फुटेज में एक युवक स्टोर के अंदर सामान चोरी करते हुए नजर आ रहा है।

मार्ट खोलने पहुंचा तो पता चला

पीड़ित संजीव कुमार ने बताया कि उसका झुंझुनूं शहर में पीरू सिंह सर्किल पर एसबीआई बैंक के पास जीओ को इलेक्ट्रॉनिक मार्ट है। गुरुवार सुबह मार्ट पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। करीब 50 से लाख रुपए के मोबाइल और गल्ले में रखे 65 हजार 800 रूपए गायब थे।

मोबाइल में आईफोन जैसे कीमती मोबाइल थे। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका-मुआयना कर सबूत जुटाए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर