अलवर। जिले में बदमाशों ने निजी वेटनरी डॉक्टर का किडनैप किया। उसके बाद उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी, मोबाइल और रुपए छीनकर भाग गए। उससे पहले मारपीट कर उन्हें सड़क पर फेंक दिया। घटना जेल चौराहे के पास गुरुवार रात करीब 8 बजे की है। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े डॉक्टर को हॉस्पिटल लेकर गए। डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी है।
दो घंटे में गाड़ी में घुमाते रहे
बहरोड़ जिले के भगवाड़ी निवासी वेटनरी डॉक्टर सोने शर्मा ने बताया- अलवर जेल में अपने किसी परिचित से मिलने गुरुवार रात को गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में एक अन्य परिचित राणु मिला। वो मेरी स्कॉर्पियो गाड़ी में आकर बैठ गया और रुपए मांगने लगा।
मना करने पर उसने मेरे सिर पर मारा। तब उसके तीन-चार साथी भी आ गए गाड़ी में बैठ गए। सभी ने मारपीट कर मोबाइल और 16 हजार रुपए छीन लिया। दो घंटे तक गाड़ी में शहर में इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद जेल सर्किल पर पटककर मेरी गाड़ी भी लेकर भाग गए। जैसे-तैसे हॉस्पिटल आया और परिवार को सूचना दी।