भरतपुर। डीग जिले की गोपालगढ़ थाना पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेक्सटॉर्शन सहित कई अलग-अलग तरीके से ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस दोनों साइबर ठगों से पूछताछ कर रही है। दोनों ठगों से दो मोबाइल भी जब्त किए हैं। जिनमें साइबर ठगी करने के सबूत भी मिले हैं।
थाना अधिकारी तारा चंद शर्मा ने बताया की 6 फ़रवरी की रात करीब 9 बजे थाने से एक जाब्ता साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी मोहनी होटल से आगे नावदा जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो युवक साइबर ठगी कर रहे हैं। तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। दोनों युवकों ने जैसे ही पुलिस की जीप देखी तो, वह घबराने लगे और अपने मोबाइल जेब में रख लिए, पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहीं बैठे रहने की हिदायत देते हुए उन्हें पकड़ लिया। जिसके बाद दोनों युवकों की तलाशी ली गई।
पहले युवक ने अपना नाम साजिद निवासी अभयपुर होना बताया। उसका मोबाइल चेक किया तो, उसने मोबाइल में विक्रम राठौड़ दिल्ली साइबर क्राइम के नाम से एक सोशल मीडिया आईडी बनाई हुई थी। जिस पर किसी आईपीएस अधिकारी की फोटो लगी हुई थी। मोबाइल अलग-अलग नाम से कई आईडी मिली। जिन्हें फर्जी विज्ञापन डालकर साइबर ठगी करने के सबूत मिले।
दूसरे युवक ने अपना नाम निसार निवासी जोतरीपीपल होना बताया। उसने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सोशल साइट्स का प्रोफ़ाइल लगाया हुआ था। जिसके जरिए वह साइबर ठगी को अंजाम देता था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया की वह सोशल मीडिया पर सेक्सटॉर्शन के जरिए और कई अलग-अलग तरीके से ठगी करते हैं।