भीलवाडा। जिले मे चोरी, नकबजनी व लूट की वारदातों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु राजेश आर्य आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन में तथा पुलिस उप अधीक्षक कोटडी प्रमोद कुमार शर्मा व तत्कालिन थानाधिकारी प्रभाति लाल उ.नि. के निकट सुपरविजन में प्रभाती लालउ.नि. थानाधिकारी पारोली के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 04.02.2025 को थाना पारोली पर प्रार्थी महावीर कुमार पिता जानकी लाल काबरा उम्र 62 साल निवासी पारोली थाना पारोली ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मेरा वर्कसाप जो बागुदार रोड पर स्थित है वहां पर कटर मशीन रिपेयरिगं हेतु रखी हुई थी। उस कटर को कल शाम 7 बजे करीब शैतान पिता लादु भील ग्राम रोपां वाले ने उसके खुद के टेक्टर स्वराज के जोड कर चोरी करके ले गया । आदि पर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 18/2025 धारा 303 (3) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। नामजद आरोपी शेतान भील को डिटेन कर गहनता से पुछताछ कि गई। पुछताछ मे चोरी कि गई कटर (थ्रेसर) मशीन व वारदात मे प्रयुक्त ट्रेक्टर को जब्त किया गया ।
तरीका वारदात :- गिरफतारशुदा मुलजिम मकानों व बाहर पडे ट्रेक्टर आदि कृपि कार्य में काम आने वाली मशीनो को चुरा कर ले जाता है।