Explore

Search

July 7, 2025 7:05 pm


डॉक्टर बोले- एसडीएम पर दर्ज हो एफआईआर, निलंबन हो : समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो सोमवार से करेंगे पूर्ण कार्य का बहिष्कार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले के सेड़वा एसडीएम ने डॉक्टर को फटकार लगाने के साथ धमकाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को डॉक्टर ने एक घंटे ओपीडी का बहिष्कार कर काली पट्‌टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते अगर एसडीएम के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई नहीं की गई तो सोमवार को डॉक्टर पूर्णतया ओपीडी का बहिष्कार करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

दरअसल, 1 फरवरी को बाड़मेर जिले के सेड़वा कस्बे के CHC में एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने OPD में ड्यूटी कर रहे डॉ. रामस्वरूप रावत को धमकाया था। हालांकि मामला बढ़ता देख एसडीएम ने सोमवार को वीडियो जारी कर माफी भी मांग ली थी। लेकिन डॉक्टरों ने काली पट्‌टी बांधकर विरोध किया। फिर दो घंटे पेन डाउन हड़ताल पर चले गए। शुक्रवार को दो घंटे का पेन डाउन हड़ताल की।

जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर डॉ. महावीर सिंह चोयल का कहना है कि SDM ने मरीजों को देख रहे डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसका प्रदेश भर मे विरोध प्रदर्शन चल रह है। इसके बावजूद SDM के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं डॉक्टर ने सेड़वा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसको लेकर डॉक्टर लगातार काली पट्‌टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा की यदि 10 फरवरी से पहले यदि किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई तो ओपीडी को पूर्ण रूप पेन डाउन रखा जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

डॉक्टर आज शाम को निकालेंगे कैंडल मार्च

डॉक्टर का कहना है कि जब एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तब हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। शुक्रवार शाम को हॉस्पिटल से कैंडल मार्च निकाला जाएगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से निकलेगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर