झालावाड़। जिले में तालाबों को उनकी पुरानी पहचान लौटाने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। 2 फरवरी से शुरू हुए इस अभियान की पहली कड़ी में नया तालाब की सफाई का काम चल रहा है। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके बाद गावड़ी का तालाब और खंडिया तालाब की भी साफ-सफाई की जाएगी।
वर्तमान में इन तालाबों की स्थिति काफी खराब है। कीचड़, कचरा और अन्य अनुपयोगी वस्तुओं के कारण तालाबों का सौंदर्य नष्ट हो गया है। विशेष रूप से नया तालाब और खंडिया तालाब, जो बारिश के मौसम में जलप्रपात का आकर्षण बनते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी प्रयोग किए जाते हैं, वर्तमान में गंदगी से घिरे हुए हैं।
नगर परिषद आयुक्त नरेंद्र कुमार मीणा और एईएन सौरभ गुप्ता की देखरेख में चल रहे इस अभियान में सफाई के बाद तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि गावड़ी और धनवाड़ा के तालाब न केवल गंदगी से जूझ रहे हैं बल्कि अतिक्रमण की समस्या से भी ग्रस्त हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी झालरापाटन में अपने दौरे के दौरान तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी।
यह अभियान शहर के ऐतिहासिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने और उनके सौंदर्य को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।