जयपुर। जयपुर पुलिस ने ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा कर शनिवार को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 5 ई-रिक्शा व 19 बैट्रियां बरामद की है। बदमाश खुद की सेफ्टी के लिए वारदात के समय चाकू साथ रखते थे। मुरलीपुरा थाना पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- ई-रिक्शा चोर गैंग के बदमाश अमित शर्मा (24) निवासी कोतवाली भरतपुर हाल बढ़ारना विश्वकर्मा, विक्रम सिंह (20) निवासी पीलवा नागौर हाल पवनपुरी करधनी, साजिद अली (24) निवासी शक्ति विहार कॉलोनी हरमाड़ा और हरीश सिंह पंवार (26) निवासी धमोरा उदयपुरवाटी झुंझुनूं हाल खोरा बीसल करधनी को गिरफ्तार किया है।
कम दामों पर बेच देते थे
बदमाश अमित, विक्रम व साजिद रैकी के बाद ई-रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। अपनी सेफ्टी के लिए वारदात के समय अपने साथ चाकू रखते थे। ई-रिक्शा व बैट्रियां चोरी कर औने-पौने दाम में आरोपी हरीश सिंह पंवार को बेच देते थे।
12 से अधिक वारदात करना स्वीकार किया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों के एनालिसिस से ई-रिक्शा चोर गैंग के बदमाशों को दबिश देकर पकड़ा है। इनके कब्जे से चोरी के 5 ई-रिक्शा व 19 बैट्रियां और वारदात में यूज बाइक व चाकू बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने ई-रिक्शा चोरी की एक दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया है।