भीलवाड़ा। जिले में बसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष में सर्व नामदेव छीपा समाज द्वारा हरी विट्ठल नामदेव समाज समिति के बैनर तले आगामी 9 फरवरी को नामदेव भवन आजाद नगर में विशाल रक्तदान व निशुल्क जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा, शिविर के दौरान नैत्र रोग संबंधित समस्याओं की निशुल्क जांच और उपचार किया जाएगा।
हरि विट्ठल नामदेव समिति के कोषाध्यक्ष सुनील धनोपिया ने बताया कि 9 फरवरी को हरी विट्ठल नामदेव समिति के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर व चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर नामदेव भवन आजाद नगर में रखा गया है। नामदेव समाज सहित अन्य समाज बंधुओ से निवेदन है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और सहयोग दे।
इसी के साथ डॉक्टरों सहित कुल 10 नर्सिंग कर्मियों की टीम बिठाई गई है। जो की अलग-अलग बीमारियों की जांच भी करेंगे, इसी के साथ एक नेत्र कैंप भी लग रहा है जिसमें नेत्रों की निशुल्क जांच की जाएगी और जिसको भी मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत होगी उनको भी समिति द्वारा लैंस प्रत्यारोपण की निशुल्क सेवा दी जाएगी।