जयपुर। जिले में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में मां और 2 बेटियों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। दुर्घटना के बाद कार में बुरी तरह से लोग फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। हादसा चौमूं-रेनवाल स्टेट हाईवे पर सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे हुआ।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु हो सका। एक कार सीकर और दूसरी अलवर नंबर की है।
रेनवाल थाना प्रभारी देवेंद्र चावला ने बताया- कार में कुल छह लोग सवार थे। हरसोली ईंट भट्टे के पास दो कारों की बीच टक्कर हुई थी। इस हादसे के सभी घायलों को 2 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल (जयपुर) उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से चौमूं रेफर कर दिया गया है।
मां-दो बेटियों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मलिकपुर के बाबूलाल यादव अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह निकले थे। ये लोग कार (इंडिगो) हरमाड़ा (जयपुर) के दादर बावड़ी स्थित जगजीवन महाराज के यहां जा रहे थे।
इसी दौरान हरसोली (रेनवाल, जयपुर) ईंट भट्टों के पास सामने से आ रही इनोवा कार (सीकर नंबर) से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इंडिगो गाड़ी में सवार बाबूलाल यादव की पत्नी जमना देवी (48) एवं उनकी बेटी शिमला (26) की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार बाबूलाल यादव, उनका बेटा सुनील और दो बेटियां राजू व लक्ष्मी घायल हो गए। इलाज के दौरान लक्ष्मी (20) ने भी दम तोड़ दिया। घायल बाबूलाल, सुनील और राजू को रेनवाल हॉस्पिटल से चौमूं के बराला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। यहां पर बाबूलाल और सुनील की हालत गंभीर बताई जा रही है।