चूरू। जिले के बिसाउ कस्बे के गांव सेशू में रविवार शाम घर में बच्चों के साथ खेलते समय पटाखे के बारूद से सात वर्षीय बच्ची का चेहरा और हाथ झुलस गया। झुलसी हालत में परिजनों ने बच्ची को पहले गंभीर हालत में बिसाउ के अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू रेफर किया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बच्ची का इलाज किया गया।
परिजनों ने बताया कि टीना (07) अपने घर में बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्चे कहीं से पटाखे ले आए। जिनका बारूद निकालकर एक कागज पर उन्होंने इकट्ठा कर लिया। बारूद के ढेर का यह कागज टीना ने पकड़ लिया और उसमें आग लगा दी। जैसे ही बारूद ने आग पकड़ी तो अचानक बारूद सुलगने से आग का गोला उठा। जिससे टीना का चेहरा और दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए। उसके रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। टीना को पहले बिसाऊ अस्पताल और उसके बाद चूरू के डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों ने टीना का इलाज किया।