भरतपुर। भरतपुर ABVP के पदाधिकारियों ने ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा की कुलपति ने यूनिवर्सिटी के अंदर जो वाच टावर बनवाये हैं उनमें घोटाला किया गया है। संविदा भर्ती के नाम पर अपने लोगों को यूनिवर्सिटी में नौकरी दी गई है। जिसे राज्य सरकार ने भी गलत माना है लेकिन, कुलपति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नितेश चौधरी प्रदेश सहमंत्री ने कहा की महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति यहां पर व्यापारीकरण करने आए हैं। वह यूनिवर्सिटीज में बिजनेस कर रहे हैं। जब भी कुलपति से मिलने की कोशिश की जाती है तो, किसी को भी कुलपति से मिलने नहीं दिया जाता है। जो लोग जाते हैं उन्हें पुलिस के द्वारा रोक दिया जाता है। छात्रों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करवाया जाता है। अखिल विद्यार्थी परिषद इसकी घोर निंदा करती है। यूनिवर्सिटी के अंडर वाच टावर बनाये गए हैं। जिसकी कीमत करीब 50 से 60 हजार आती है लेकिन, कुलपति ने उन्हें ढाई से 3 लाख रुपये में बनवाया है। यूनिवर्सिटी के पैसे को कुलपति खाली करने का काम कर रहे हैं।
MSJ कॉलेज के प्रेसिडेंट पवन सिंह ने बताया कि कुलपति ने यूनिवर्सिटी के अंदर जो भर्तियां की थी। उन्हें राज्य सरकार ने भी गलत माना है। कुलपति रमेश चंद्रा ने अपने रिश्तेदारों को संविदा भर्ती पर लगाया था। इसलिए हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कुलपति को यूनिवर्सिटी जाए। जिससे छात्रों का भला हो सके। गरीब परिवार से आने वाले छात्रों को छात्र कोई सुविधा नहीं मिल रही है। क्योंकि कुलपति शिक्षा को बेचने का प्रयास कर रहे हैं।