धौलपुर। जिले की बसेड़ी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भारली के मामले में नया मोड़ आया है। ईंधौन गांव के ग्रामीणों ने पंचायत पुनर्गठन का विरोध करते हुए कलेक्टर को पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव भारली पंचायत मुख्यालय से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है और वे इसी पंचायत का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।
वर्तमान में भारली पंचायत की कुल जनसंख्या 3,680 है, जिसमें भारली गांव में 2,174, ईंधौन में 693, पथर्रा में 151 और नौनेरा पुरा चन्दू में 662 लोग निवास करते हैं। ग्रामीणों का तर्क है कि अगर ईंधौन को अलग किया जाता है, तो पंचायत की जनसंख्या 3,000 से कम हो जाएगी। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, अकेले ईंधौन की जनसंख्या 693 है।
ग्रामीणों ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि मौजूदा व्यवस्था सरकार के सभी मापदंडों को पूरा करती है। उनका कहना है कि अगर ईंधौन को किसी दूसरी पंचायत में शामिल किया जाता है, तो इससे स्थानीय लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उन्होंने वर्तमान व्यवस्था को यथावत रखने की मांग की है।