जिला कलेक्टर ने बैठक लेकर की विभाग योजनाएं व बजट घोषणाओं की समीक्षा
भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि अधिकारी स्वयं के विभाग से जुड़ी योजनाओं व बजट घोषणाओं में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी प्रतिदिन, साप्ताहिक और मासिक रूप से योजनाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की स्वयं के स्तर पर मॉनिटरिंग करें साथ ही जिला स्तर पर भी इसी निश्चित फॉर्मेट में प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं व बजट घोषणाओं की समीक्षा कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार बजट घोषणाओं व विभागीय योजनाएं की बारीकी से क्रियान्विति करने के लिए गंभीर है। समस्त अधिकारी तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के हाउसहोल्ड सर्वे की समीक्षा की साथ ही नगर परिषद के जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नामांतरण, पेंशन इत्यादि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि आवेदन प्राप्त होते ही त्वरित रूप से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पेंशन और पालनहार के शेष प्रकरणों को वेरीफाई करने के निर्देश दिए। संधू ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पीएम सूर्यघर योजना के तहत तय लक्ष्यों के अनुरूप कनेक्शन करने को कहा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग,चिकित्सा इत्यादि विभागों का बारीकी से बिंदुवार समीक्षा कर बेहतर प्रगति के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी प्रतिभा देवतिया सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।