बूंदी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और इसके अधीन तालुका विधिक सेवा समिति में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 10 पद रिक्त हैं। इन पदों को सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संविदा या प्रतिनियुक्ति के आधार पर भरा जाएगा। नियुक्ति की अवधि 1 मार्च 2025 से 31 मार्च 2026 तक होगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने स्पष्ट किया कि ये सभी पद अनुबंध आधारित होंगे। कर्मचारियों की सेवा अवधि राजस्थान विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 31 मार्च 2026 तक या नियमित भर्ती होने तक रहेगी।
चयनित कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा। इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17 फरवरी को शाम 4 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बूंदी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।