धौलपुर। जिले के सैपऊ में दोपहर को एक निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा हुआ। पुलिस थाने के पास स्थित सत्तो प्रजापति के मकान में छत का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान एक कमरे की तीन पट्टियां भरभराकर गिर गईं।
हादसे में मकान में मौजूद महिला गीता और उसके दो बच्चे जानवी और सौरव के साथ-साथ निर्माण कार्य कर रहे मजदूर हरिओम और किलेदार का नगला निवासी मिस्त्री घायल हो गए। मकान ढहने की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को निकालकर जिला अस्पताल ले गए, जहां सभी का इलाज जारी है।
थानाधिकारी वीरेंद्र मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार मकान में पहले से गृहस्थी का सामान रखा था, जो हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में पहले से छत नहीं थी और पक्की छत का निर्माण किया जा रहा था।