अजमेर। जिले की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर करीब 12 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनसे चोरी की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
क्लॉक टावर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 11 फरवरी को एलआईसी कॉलोनी निवासी अंकुर अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि विमला मार्केट से उसके स्कूटी चोरी कर ली गई है। मामले में मुकदमा दर्ज का तुरंत टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम की ओर से सीसीटीवी चेक किए गए। मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की गई। इसके बाद टीम ने 12 घंटे के अंदर रामगंज निवासी सोनू (28) पुत्र ठाकुरदास और जिला जयपुर निवासी मनोज लालवानी (24) पुत्र देवदास को गिरफ्तार किया है। दोनों से चोरी की गई स्कूटी जब्त की गई है। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुटी है।