धौलपुर। अवैध हथियार को लेकर कार्रवाई करते हुए सरमथुरा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों को लेकर एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में अभियान चलाया जा रहा है। जिस अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मोठियापुरा पुल के पास अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है। सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल सुरेश चंद्र के निर्देशन में पुलिस की एक टीम मौके पर भेजी गई, जहां पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली। जिसके पास से पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस मिला। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध हथियार के साथ पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रामदास (24) पुत्र हंसराम निवासी शीतलपुर थाना सरमथुरा बताया। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।