बूंदी। जिले के केशोरायपाटन उपखंड की लेसरदा ग्राम पंचायत में बुधवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। चौपाल में 45 से अधिक मामले सामने आए, जिनमें अधिकतर समस्याओं का समाधान तुरंत किया गया।
कलेक्टर ने अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के स्कूल के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने, मकान के पट्टे जारी करने और विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनमें ग्रेवल निर्माण, हैंडपंप की स्थापना, अतिक्रमण हटाना, मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद, सीसी रोड का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना का भुगतान, स्कूल में टीन शेड, खेल मैदान के लिए भूमि और अधूरी सड़कों का निर्माण प्रमुख थे।
कलेक्टर ने गांव में नालियों की नियमित सफाई और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी भावना सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।