सवाई माधोपुर। जिले में इन दोनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। यहां आए दिन चोर मकान, दुकान और मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में गुरूवार रात को चोरों ने बजरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया।
10 स्मार्ट फोन, 93 हजार की नकदी की पार
दुकान मालिक अशोक चंदेल ने बताया कि वह गुरुवार शाम को दुकान बंद करके घर चला गया था। इसके बाद शुक्रवार को सुबह आकर देखा तो दुकान का सामान बिखरा हुआ मिला। चोर दुकान से 10 एंड्रायड मोबाइल फोन और 93 हजार रूपए नकद चुरा कर ले गए।
CCTV फुटेज में नजर आए चोर
CCTV फुटेज देखने पर चोर छत से दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद चोरों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद शुक्रवार दोपहर को दुकान मालिक अशोक चंदेल मानटाउन थाने पहुंचे और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बरवाड़ा बस स्टैंड के पास पुजारा मोबाइल शॉप से करीब 30 लाख रूपए के मोबाइल चोरी हुए थे। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने शहर में भी चोर एक मोबाइल की दुकान को निशाना बना चुके है।