झालावाड़। जिले में मनरेगा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शम्भूदयाल मीना को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कमेटी के आह्वान पर जिला परिषद के सभी मनरेगा कर्मी इस मांग को लेकर एकजुट हुए।
कर्मचारियों ने बताया कि वे पिछले 9 वर्ष या उससे अधिक समय से कार्यरत हैं और अब उनका नियमितीकरण किया जाना चाहिए। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे 20 फरवरी के बाद हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हड़ताल की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश सेन, ओम प्रकाश रैगर, देवी शंकर कश्यप, राजेश वर्मा, मीनाक्षी वर्मा, मुकेश मालव और नरेंद्र जांगिड़ सहित अन्य मनरेगा कर्मी मौजूद थे। कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि उन्हें स्थायी किया जाए, जिससे उनके रोजगार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।