बूंदी। जिले में पुलिस ने फरार वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना डाबी में एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत दो वारंटी अपराधियों को गिरफ्तार कर कुल 6 वारंटों का निस्तारण किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा (आईपीएस) ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज के निर्देश पर चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान में यह सफलता मिली। थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व में गठित टीम ने स्थाई वारंटी महेंद्र और गिरफ्तारी वारंटी राजू को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 2 स्थाई वारंट और 4 गिरफ्तारी वारंटों सहित कुल 6 वारंटों का निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी उमा शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध गतिविधियों में लिप्त और न्यायालय से प्राप्त वारंटों में फरार चल रहे अपराधियों पर लगाम लगाना है। पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।