हनुमानगढ़। जिले में जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर भादरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 34 हजार 800 रुपए की जुआ रकम बरामद हुई। भादरा थाने के एसआई रणवीर के नेतृत्व में गठित टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भादरा कस्बा स्थित वीडीएस पैलेस में जुआ खेलते हुए शंकर (40) पुत्र श्याम सुंदर कौशिक निवासी वार्ड 13, भादरा, मोहन (30) पुत्र शंकरलाल महाजन निवासी वार्ड 18, भादरा, मोहम्मद हुसैन (43) पुत्र अलादीन निवासी वार्ड 10, भादरा, बाबू खान (50) पुत्र गुलाम खान निवासी वार्ड 26, श्योपुरा बास, भादरा, अंकुर गोयल (25) पुत्र विनोद कुमार गोयल निवासी वार्ड 17, भादरा और जाकिर (48) पुत्र हनीफ मोहम्मद काजी निवासी श्योपुरा बास, वार्ड 26, भादरा को गिरफ्तार किया।
तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 34 हजार 800 रुपए की जुआ रकम बरामद हुई। मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई रणवीर, हेड कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह, कॉन्स्टेबल सुभाष, देवीलाल और अशोक शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर का विशेष योगदान रहा।