बूंदी। जिले के लाखेरी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। लाखेरी रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल के पास कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान लाखेरी रेलवे स्टेशन बैरवा बस्ती निवासी सोनू रैगर के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही लाखेरी आरपीएफ चौकी प्रभारी रणदीप सिंह मौके पर पहुंचे। युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी, लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं।
आरपीएफ ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचित किया और घायल को लाखेरी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया। घटना लाखेरी थाना क्षेत्र में होने के कारण एएसआई लादूराम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।