कोटा। दिल्ली मुम्बई रेल लाइन पर एक युवक की डेड बॉडी मिली है। युवक का शव 500 मीटर इलाके में रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालात में मिला। जिसे पुलिस की टीम ने समेट कर एमबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। युवक के सुसाइड करने की संभावना जताई जा रही है।
अब तक नहीं हुई शिनाख्त
उद्योग नगर थाना ASI अमरचंद ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद भामाशाह मंडी के पीछे रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। वहां अनन्तपुरा पुलिस भी मौजूद थी। खम्भा नम्बर 908/22 के पास ट्रैक पर 500 मीटर तक शव अलग अलग टुकड़ो में था। जिसे समेट कर मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। युवक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले है। हुलिए से युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच लग रही है। संभवतया युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। फ़िलहाल युवक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी गई है।