हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार शाम मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
एएसआई कृष्णलाल ने बताया कि 9 फरवरी को दलीप कुमार अपने भतीजे राज के साथ बाइक पर हनुमानगढ़ टाउन जा रहे थे। राजवी इन्कलेव के मोड़ के पास गुरुनानक ट्रैक्टर और कार बाजार के सामने एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चाचा-भतीजा दोनों डिवाइडर पर जा गिरे। राज के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि दलीप कुमार बेहोश हो गया। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल राज को पहले हनुमानगढ़ टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जन सेवा हॉस्पिटल श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। रविवार देर रात करीब 12:30 बजे इलाज के दौरान राज ने दम तोड़ दिया।
जंक्शन पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एएसआई कृष्णलाल को जांच सौंपी गई है।