बाड़मेर। इलेक्ट्रानिक स्कूटी में चाबी लगाकर स्टार्ट करने के दौरान अचानक आग लग गई। आग देखकर स्कूटी सवार ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं पानी की बाल्टियां लगाकर आग बुझाने का प्रयास किया। घटना बाड़मेर शहर सुभाष चौक इलाके की है। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आगे पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगना सामने आया है। मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई है। स्कूटी तीन साल पहले खरीदी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे सुभाष चौक मोहल्ला निवासी सवाईराम के घर के आगे स्कूली खड़ी थी। मालिक सवाईराम ने स्कूटी स्टार्ट करने के लिए चाबी लगाई। स्टार्ट करने लगा, तभी अचानक स्कूटी में आग लग गई। सवाईराम ने स्कूटी छोड़कर भाग कर जान बचाई। आसपास के लोगों ने स्कूटी में आग देखकर पानी की बाल्टी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन आग तेज होने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए। आसपास बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा हो गया।
3 साल पहले खरीदी थी इलेक्ट्रिक स्कूटी
मालिक सवाईराम ने ओकिनावा कंपनी की स्कूटी 21 फरवरी 2022 में खरीदी थी। बीते 3 सालों से स्कूटी चला रहे है। लेकिन मंगलवार को स्टार्ट करने के दौरान आग लग गई।