Explore

Search

July 6, 2025 11:57 am


अजमेर में व्यापारी से 4.63 करोड़ की धोखाधड़ी : व्यापारी की पेमेंट नहीं चुकाई; 1 आरोपी पहले पकड़ा जा चूका, दूसरे से पूछताछ जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की रामगंज थाना पुलिस ने व्यापारी से 4 करोड़ 62 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

भेड़-बकरियों के व्यापार में करोड़ों की ठगी

रामगंज थाना प्रभारी रवीश सामरिया ने बताया कि माकड़वाली रोड निवासी जयकुमार दायमा ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित व्यापारी ने शिकायत देकर बताया कि महाराष्ट्र निवासी हाजी इरशाद, मध्य प्रदेश निवासी अमजद कुरैशी और सोनू कुरैशी सहित बिलाल कुरैशी ने अगस्त 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक बकरे भेड़ों का व्यापार किया। लेकिन, आरोपियों ने विश्वास में लाकर भेड़ व बकरियों की बकाया राशि लगभग 4 करोड़ 62 लाख रुपए भुगतान नहीं करके धोखाधड़ी की गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि टीम के द्वारा पूर्व में आरोपी अमजद कुरैशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया चुका है। लेकिन आरोपी सोनू पुत्र अमजद गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर दबिश दी गई। इस बीच मुखबिर की सूचना पर मध्य प्रदेश निवासी सकलेन उर्फ सोनू पुत्र अमजद कुरैशी को गिरफ्तार किया है। जिससे धोखाधड़ी में हड़पी गई राशि को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर