Explore

Search

March 23, 2025 7:57 am


लेटेस्ट न्यूज़

8 साल की बच्ची से मौसा ने किया रेप : खून से लथपथ बेटी को देखकर मां की निकली चीख, झाड़ियों में छुपकर बैठे आरोपी को पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले में 8 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। दरिंदगी करने वाला भी मासूम का मौसा है। शराब के नशे में बच्ची के पास सोया और रेप किया। माता-पिता सोकर उठे तो बच्ची को खून से लथपथ हालत में देखकर दंग रह गए। वे उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां बच्ची से रेप का पता चला। हॉस्पिटल की सूचना पर पुलिस पहुंची। परिवार से जानकारी लेने के बाद आरोपी मौसा को पकड़ा। घटना विवेक विहार थाना इलाके की है।

बच्ची के घर पार्टी करने आया था

विवेक विहार थाना पुलिस ने बताया- थाना इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाले मजदूर दंपती की बेटी रेप का शिकार हुई है। बच्ची के पिता ने मंगलवार को रिश्ते में लगने वाले अपने साढू को शराब पार्टी के लिए बुलाया था। दोनों ने रास्ते में शराब पी। कुछ शराब घर लेकर गए। घर पर बच्ची की मां सहित तीनों ने शराब पी। नशा होने पर दोपहर में तीनों सो गए। बच्ची भी अपने भाई के साथ पलंग पर सो रही थी। नशे में आरोपी बच्ची के पलंग पर जाकर सो गया। तब आरोपी ने मासूम से रेप किया। बच्ची का खून निकलता देख बाहर निकलकर आस-पास ही छुप गया।

बेटी को खून से सना देखकर मां चीखी

बच्ची के मां शाम को नींद से जागी तो बेटी को खून से लथपथ देखकर डर गई और चीखने लगे। अपने पति को उठाया। इसके बाद दोनों मासूम को झालामंड क्षेत्र के एक क्लिनिक लेकर गए। डॉक्टर ने जांच कर बच्ची से रेप की पुष्टि की। इसके बाद बच्ची को उम्मेद हॉस्पिटल लेकर जाने के लिए कहा गया। बच्ची के माता-पिता वापस घर आए और आरोपी को ढूंढकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बदमाश उनके चंगुल से भाग छूटा। इसके बाद बच्ची को उम्मेद हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बच्ची की हालत को नाजुक बताया और तुरंत ऑपरेशन की बात कही।

आरोपी की लोकशन ट्रेस कर दबोचा

हॉस्पिटल प्रबंधन ने नजदीकी खांडा फलसा पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां से महिला उप निरीक्षक हॉस्पिटल पहुंची और परिवार वालों से बात की। विवेक विहार थाना इलाके का मामला होने पर विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव को घटनाक्रम के बारे में बताया गया थानाधिकारी दिलीप खदाव ने टीम को उम्मेद हॉस्पिटल भेजकर बच्ची के इलाज व सर्जरी इत्यादि से पहले की कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए और खुद आरोपी की तलाश में जुट गए। आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर राजीव गांधी नगर थाने की टीम के साथ आरोपी के घर के आस-पास घेराबंदी की। मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने झाड़ियों में छुपे आरोपी को धर दबोचा।

किशोर से कुकर्म का आरोपी खुलेआम घूम रहा

शहर के निकटवर्ती लूणी थाना क्षेत्र में 30 जनवरी की देर रात अपने दादा के साथ जागरण में गए किशोर के साथ एक युवक ने कुकर्म किया था। मामले में 19 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम अपने गांव में घूम रहा है लेकिन पुलिस उस पर कोई कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे बैठी है। इस मामले में कई दिन तक पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी। पीड़ित परिवार मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से भी मिला और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त को बताया कि पीड़ित किशोर के मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी कई दिन पहले हो चुके हैं। इतना ही नहीं, गांव के ही कई अन्य बच्चों के साथ भी उसी आरोपी ने इसी तरह के कृत्य किए जाने के बयान भी पीड़ित बच्चों ने पुलिस को दिए थे। इसके बाद भी अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर