सवाई माधोपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 23 जनवरी को टाटा हैरियर कार चोरी हुई थी। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार बरामद कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । इसी मामले में बुधवार सुबह SP ममता गुप्ता ने कोतवाली थाने पर प्रेस वार्ता कर वारदात का खुलासा किया है। वारदात का खुलासा करते हुए SP ममता गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी सवाई माधोपुर जिले के ही निवासी है। यह दोनों आरोपी पिछले कई समय से लग्जरी कारों को चुरा रहे थे। SP ने बताया कि गंगापुरसिटी सदर थाना क्षेत्र निवासी आरोपी दिलीप उर्फ कुंजी व व वजीरपुर निवासी आरोपी कुंजीलाल मीणा शातिर वाहन चोर है। दोनों आरोपी लग्जरी कारों की चोरी करने के लिए जयपुर से चोरी की कार से आते थे। आरोपी सॉफ्टवेयर व लेपटॉप व टूलकिट के माध्यम से लग्जरी कार चोरी कर फरार हो जाते है। बाद में चुराई हुई लग्जरी कार को औने पौने दामों में बाहर लेजाकर बेच देते है।
कई और वारदातों के खुलासा होने की संभावना
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने सवाई माधोपुर के अलावा जयपुर से भी तीन लग्जरी कारें चोरी की गई थी। जिन्हें जयपुर पुलिस ने बरामद कर लिया गया है। आरोपी दिलीप के खिलाफ विभिन्न थानों में वाहन चोरी के साथ ही आर्म्स एक्ट में सात मुकदमे दर्ज है। एसपी ने बताया कि पुलिस दिलीप के साथी कुंजीलाल के ख़िलाफ़ दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी जुटा रही है । एसपी के मुताबिक दोनों आरोपी चोरी की गाड़ियों को बाहर अन्य राज्यो ओर ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाकर सस्ते दामों में बेच देते है। फिलहाल पुलिस चोरी के वाहन खरीदने वालों के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों से और भी वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस ने एक आरोपी की बापर्दा गिरफ्तार किया है।