Explore

Search

July 5, 2025 1:19 pm


बच्ची से रेप का आरोपी गिरफ्तार : पुलिस जल्द पेश करेगी चार्जशीट; कोर्ट में होगा फास्ट ट्रायल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले में 8 महीने की बच्ची से रेप के मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित परिवार के पर्चा बयान के आधार पर मंगलवार देर रात एफआईआर दर्ज की है। वहीं आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। एफएसएल एक्सपर्ट की मौजूदगी में मौका निरीक्षण और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। प्रकरण के जांच अधिकारी एएसपी सुनील पंवार ने बताया- 8 महीने की मासूम के साथ रेप मामले में मंगलवार रात पीड़ित परिवार का पर्चा बयान लिया गया था। उसके आधार पर विवेक विहार थाने में पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद बुधवार को पीड़ित के परिजनों के बयान लेने के साथ ही एफएसएल विशेषज्ञों की मौजूदगी में घटना स्थल का निरीक्षण कर वहां से साक्ष्य भी संकलित किया गया। थानाधिकारी दिलीप खदाव की टीम ने मंगलवार रात को हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

फास्ट ट्रायल की करेंगे कोशिश

जांच अधिकारी पंवार के अनुसार- मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने इसे केस ऑफिसर स्कीम में लेना तय किया है। इसके मद्देनजर कुछ ही दिनों में इस केस की जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश करने का प्रयास कर रहे हैं। कोर्ट में भी फास्ट ट्रायल हो सकें,इसका प्रयास किया जाएगा।

ये था मामला

शहर के विवेक विहार थाना इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाले श्रमिक दंपत्ति की 8 महीने की बेटी के साथ मंगलवार दोपहर के समय उसी के निकट रिश्तेदार ने दरिंदगी की थी। इससे पहले आरोपी ने मासूम के मां-बाप को भी साथ बिठाकर शराब पिलाई और उसी नशे में जब दंपत्ति सो गए, तो मौका पाकर बदमाश ने मासूम से हैवानियत की। बाद में मासूम की मां अपरान्ह बाद करीब 4-5 बजे के आसपास नींद से जागी, तो बेटी को खून से लथपथ देखकर चीख पड़ी। उसने अपने पति को उठाया। इसके बाद दोनों मासूम को झालामंड क्षेत्र के एक क्लिनिक लेकर गए। डॉक्टर ने जांच कर बच्ची से रेप की पुष्टि कर उसे उम्मेद हॉस्पिटल ले जाने को कहा। तब भी बच्ची के माता-पिता वापस घर आए और आरोपी को ढूंढकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। बदमाश उनके चंगुल से भाग छूटा। इसके बाद बच्ची को उम्मेद हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर्स ने प्राथमिक इलाज के बच्ची की हालत को नाजुक बताया और तुरंत ऑपरेशन की बात कही। हॉस्पिटल प्रबंधन ने नजदीकी खांडा फलसा पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहां से महिला उप निरीक्षक हॉस्पिटल पहुंची और परिवार वालों से बात की। विवेक विहार थाना इलाके का मामला होने पर विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव को घटनाक्रम के बारे में बताया, तो पुलिस भी एक्टिव हो गई। कुछ ही देर में पुलिस टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर राजीव गांधी नगर थाने की टीम के साथ उसके घर के आस-पास घेराबंदी की। मंगलवार रात करीब 9 बजे पुलिस ने झाड़ियों में छुपे आरोपी को धर दबोचा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर